सासाराम ऑफिस.
स्वर्गीय रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे सत्र के नौवें दिन एबी क्रिकेट अकादमी मैदान पर कुल छह मुकाबले खेले गये. दर्शकों की भीड़ के बीच सभी मैचों में जबरदस्त रोमांच और खिलाड़ियों का जोश देखने को मिला. रोहित, शाश्वत और तेजस्वी जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने पूरे दिन को यादगार बना दिया. सभी छह मैचों में अलग-अलग टीमों ने जीत दर्ज की और टूर्नामेंट को और भी प्रतिस्पर्धात्मक बना दिया. मैच संचालन में विकास तिवारी, युवराज सिंह, बिट्टू पांडे और विजय कुमार अंपायर की भूमिका में रहे. स्कोरिंग का कार्य चंदन कुमार ने संभाला, जबकि उद्घोषक की भूमिका में आशीष और अभिनव ने दर्शकों को बांधे रखा.पहला मुकाबला: एबी अवेंजर्स ने एबी सिक्सर्स को 9 विकेट्स से हराया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एबी सिक्सर्स की टीम ने 79 रन बनाये. अरशद ने 25 और पृथ्वी ने 15 रन बनाए. अवेंजर्स की ओर से रोहित ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट्स झटके. युवराज कामती को भी 2 विकेट्स मिले. जवाब में रोहित ने बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए 29 रन नाबाद बनाए. युवराज और अनिल ने भी संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम को मात्र 6.1 ओवरों में जीत दिलायी. रोहित को मैन ऑफ द मैच, युवराज कामती को गेम चेंजर, युवराज कुमार को बेस्ट फील्डर और अभिषेक को बेस्ट इकॉनमी का पुरस्कार मिला.दूसरा मुकाबला: शाश्वत के अर्धशतक से एबी जूपिटर्स की आसान जीत
सनराइजर्स ने पहले बैटिंग करते हुये 116 रन बनाये. करण ने 34 और तृप्तांश ने 31 रन की उपयोगी पारी खेली. गेंदबाजी में आयुष ने दो विकेट्स झटके. जवाब में जूपिटर्स के सलामी बल्लेबाज शाश्वत ने 66 रन नाबाद की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को 10.4 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचाया. श्रेयस ने 12 रन जोड़े. शाश्वत को मैन ऑफ द मैच, करण को गेम चेंजर, तृप्तांश को बेस्ट फील्डर और आयुष को बेस्ट इकॉनमी अवॉर्ड दिया गया.तीसरा मुकाबला: एबी डेक्कन्स ने एबी राइजिंग स्टार्स को 30 रनों से हराया
डेक्कंस ने पहले बैटिंग करते हुये 99 रन बनाये. रौशन ने 28 और मिथिलेश ने 16 रन बनाए. राइजिंग स्टार्स की टीम 69 रन पर ही ढेर हो गई. गेंदबाजी में आयुष, मिथिलेश और राजवीर ने 3-3 विकेट्स झटके. मिथिलेश को मैन ऑफ द मैच, अवनीश को गेम चेंजर और बेस्ट फील्डर व विवेक को बेस्ट इकॉनमी का पुरस्कार मिला.चौथा मुकाबला: राज रौशन और कप्तान विकास के दम पर टाइगर्स की जीत
टाइगर्स ने पहले बैटिंग करते हुये 146 रन बनाये. राज रौशन ने 62 और शाश्वत ने 29 रन की बेहतरीन पारी खेली. किंग्स की टीम 121 रन तक ही पहुंच पायी. युवराज ने 32 और सचिन ने 22 रन जोड़े. टाइगर्स की ओर से कप्तान विकास ने 3 विकेट्स लिये. अनुराग और विवेक को भी 2-2 विकेट्स मिले. मैन ऑफ द मैच राज रौशन रहे, जबकि विकास को गेम चेंजर, हिमांशु को बेस्ट फील्डर और विवेक को बेस्ट इकॉनमी का पुरस्कार मिला.पांचवां मुकाबला: सुपर जायंट्स ने थंडर्स को 22 रन से हराया
सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 132 रन बनाये. अक्षत ने 38 और अंकुर ने 29 रन जोड़े. जवाब में थंडर्स की ओर से गौरव ने 31 और मिन्हाज ने 22 रन बनाये. लेकिन, टीम लक्ष्य से 22 रन दूर रह गयी. गेंदबाजी में राजन ने 2 विकेट्स लिए जबकि ऋतिक, आमिर और राहुल को भी सफलता मिली. अक्षत को मैन ऑफ द मैच, राजन को गेम चेंजर, आदर्श को बेस्ट फील्डर और राहुल को बेस्ट इकॉनमी अवॉर्ड मिला.छठा मुकाबला: तेजस्वी की तूफानी गेंदबाजी से कैपिटल्स की जीत
कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 121 रन बनाये. आदित्य ने 21, अनीश और नूतन ने 18-18 रन जोड़े. वॉरियर्स की टीम 72 रन पर सिमट गई. ऋषभ ने 24 रन बनाए लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. कैपिटल्स की ओर से तेजस्वी ने 4 ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट्स लिए. प्रियांशु, विराट और सनातन को 2-2 विकेट्स मिले. तेजस्वी को मैन ऑफ द मैच, विराट को गेम चेंजर, विशाल को बेस्ट फील्डर और सनातन को बेस्ट इकॉनमी का पुरस्कार दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है