23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : स्किल्स बढ़ाने के लिए कुशल युवा कार्यक्रम का उठाएं लाभ

स्थानीय जन अधिकार फाउंडेशन मीटिंग हॉल में मंगलवार को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

अकोढ़ीगोला. स्थानीय जन अधिकार फाउंडेशन मीटिंग हॉल में मंगलवार को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जिला नियोजन पदाधिकारी दीनेश तिवारी, विशिष्ट अतिथि बीस सूत्री अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह व जन अधिकार फाउंडेशन के सचिव सुजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जला कर उद्घाटन किया. जिला नियोजन पदाधिकारी ने युवाओं आह्वान किया कि मैट्रिक पास छात्र-छात्राओं अपना स्किल्स बढ़ाने के लिए कुशल युवा कार्यक्रम से जुड़कर प्रशिक्षण का लाभ अवश्य उठाएं. वन टू वन सभी छात्रों का कैरियर काउंसेलिंग भी की. लक्ष्य निर्धारण में स्किल्स का सहारा कैसे ले, इसकी महत्वपूर्ण जानकारियां दी. संस्था की तरफ से स्किल्स बढ़ाने के लिए पेंटिंग, सिंगिंग, भाषण, ई टेस्ट जैसे गतिविधियों का आयोजन किया गया. अतिथियों ने छात्रों को इ टेस्ट प्रमाण पत्र, कलम, काॅपी व स्कूली बैग देकर सम्मानित किया. साथ ही जन अधिकार फाउंडेशन के सचिव सुजीत कुमार द्वारा अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर जिला कौशल प्रबंधक स्वेता कुमारी, यंग प्रोफेशनल विकास कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर रामचंद्र जी, बीस सूत्री सदस्य रामजी गुप्ता, लर्नर फैसिलिटेटर रीतिका राज सहित कई छात्र छात्राओं ने अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel