कोचस. नगर पंचायत के मोहनिया रोड स्थित एग्री कोचस फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को विशाल किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें पहुंचे कृषि वैज्ञानिकों ने कम लागत में अधिक उत्पादन के लिए बीजोपचार व खरपतवार के लिए ब्रांडेड उत्पादों का प्रयोग करने की सलाह किसानों को दी. इस दौरान अनिरुद्ध बनर्जी ने कहा कि अन्य उत्पादों की अपेक्षा ब्रांडेड उत्पादों की कीमत थोड़ा अधिक जरूर रहता है, लेकिन इसके उपयोग से खेतों की मिट्टी, जल व वायु संरक्षित रहेगी. बीएफ के नार्थ इंडिया हेड आनंद प्रताप शाही ने धान की फसल को गलका और झुलसा रोग से बचाव संबंधी जानकारी दी. वहीं, बीएलएफ के बिहार हेड हिमाद्रि महापात्रा ने धान की फसल का दाना कैसे पुष्ट हो और कटकर नहीं निकले, इससे संबंधित जानकारी किसानों को दी. इससे पूर्व अतिथियों ने इफको, बायर सेमेनिज, सेफेक्स, बलवान जैसे प्रतिष्ठित कंपनियों के सभी उत्पादों के थोक व खुदरा बिक्री केंद्र का भव्य उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एग्री कोचस के निदेशक पूर्व नगर पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र दुबे ने की. संचालन कंपनी के निदेशक सतेंद्र कुमार दूबे ने किया. किसान गोष्ठी में रामाशंकर तिवारी, नंदलाल ओझा, विनोद पांडेय, छठु दूबे, जनार्दन सिंह, अशोक कुमार, सर्वेश्वर पाठक, कामेश्वर सिंह, अनिल राय, आलोक पटेल, विवेकानंद दूबे, वशिष्ठ सिंह, मुरारी ठाकुर सहित सैकड़ों किसान शामिल थे. ….गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को दी जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है