24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गावती डैम में डूबने से क्रिहिंडी के किशोर की मौत

SASARAM NEWS.कैमूर जिला क्षेत्र अंतर्गत दुर्गावती डैम में रविवार को नहाने गये किशोर की डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शिवसागर थाना क्षेत्र के क्रिहिन्डी गांव निवासी सुनील शर्मा का 14 वर्षीय बेटा सूरज कुमार विगत छह माह से हाटा गांव निवासी रिश्ते में दादा रामप्यारे शर्मा के यहां रहता था.

सासाराम सदर/ चेनारी.

कैमूर जिला क्षेत्र अंतर्गत दुर्गावती डैम में रविवार को नहाने गये किशोर की डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शिवसागर थाना क्षेत्र के क्रिहिन्डी गांव निवासी सुनील शर्मा का 14 वर्षीय बेटा सूरज कुमार विगत छह माह से हाटा गांव निवासी रिश्ते में दादा रामप्यारे शर्मा के यहां रहता था. जहां से अपने दोस्तों के साथ डैम में स्नान करने गया था. स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया. जिसके बाद दोस्तों की चीख पुकार के बाद स्थानीय लोगों ने किशोर को पानी से बाहर निकाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चेनारी ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मालूम हो कि एक सप्ताह में डूबने से यह तीसरी मौत है. शनिवार को भी सीता कुंड में डूबने से पटना के कांवरियों की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel