अगले सत्र के लिए पार्टी के जिला सचिव चुने गये रूपेश श्रीवास्तव फोटो-03-सम्मेलन में प्रस्ताव पढ़ते रूपेश श्रीवास्तव. प्रतिनिधि, सासाराम कार्यालय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का 23वां सासाराम अंचल सम्मेलन रविवार की देर रात मुहल्ला खैरा में हुआ. इसका संचालन तीन सदस्यीय कमेटी में शामिल रामावतार पासवान, श्याम रजक व प्रवीण पासवान ने किया. सम्मेलन में अंचल सचिव की हैसियत से रूपेश श्रीवास्तव ने प्रस्ताव पढ़ा, वहीं, डॉ राकेश श्रीवास्तव ने शोक प्रस्ताव पढ़ा. इसके बाद पार्टी के दिवंगत साथियों सहित पहलगाम में मारे गये पर्यटकों व ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. पार्टी के वरिष्ठ नेता और सम्मेलन के पर्यवेक्षक केशव प्रसाद सिंह ने सम्मेलन का उद्घाटन किया. उन्होंने आतंकवाद, संप्रदायवाद, अलगाववाद, पूंजीवाद और सामंतवाद के विरुद्ध निरंतर संघर्ष का आह्वान किया. वहीं, सम्मेलन में अगले सत्र के लिए रूपेश श्रीवास्तव को पुनः सचिव, रामनिवास सिंह को सहायक सचिव व श्यामलाल रजक को कोषाध्यक्ष चुना गया. सम्मेलन में 17 सदस्यीय अंचल कमेटी का चुनाव हुआ, जिसमें प्रमुख रूप से प्रो कृष्णा शर्मा, यामीन कबीरी, मुंशी चौधरी, शफीक खां, दिनेश कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह आदि को शामिल किया गया. स्वागताध्यक्ष दिनेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है