फोटो-13- बैठक में शामिल आरपीएफ व चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्य. सासाराम ग्रामीण. सासाराम आरपीएफ व चाइल्ड हेल्पलाइन के तत्वावधान में संयुक्त बैठक की गयी. इसमें रेलवे स्टेशन पर भीख मांग रहे नाबालिगों को कैसे बचाया जाये, इसको लेकर विशेष चर्चा की गयी. इसकी अध्यक्षता आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने की. उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर रेस्क्यू किये जा रहे नाबालिग बच्चे इसके साथ कुछ छोटे बच्चे स्टेशन परिसर में ड्रग्स आदि नशे में लत में लीन रह रहे हैं, जो भीख आदि मांगते हैं, उनकी बाबत विशेष मंत्रणा की गयी. उनकी सुरक्षा व संरक्षण के संबंध में विचार विमर्श किया गया. उन्होंने बताया कि इस पर विचार किया जा रहा है. किस तरह से ऐसी समस्या में कमी लायी जा सके. मौके पर उप निरीक्षक दीपेंद्र सिंह राणावत, चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर संजीत कुमार सागर, केश वर्कर ज्योति कुमारी, डीसीपीयू के केस वर्कर कृष्ण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है