26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहल्ला सभा में पेयजल को लेकर वार्ड 44 के लोगों का गुस्सा फूटा

Sasaram news. नगर निगम के वार्ड नंबर 44 में सोमवार को आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत मोहल्ला सभा का आयोजन हुआ.

मुद्दा उठाते ही हंगामे के मद्देनजर कार्यक्रम से निकल गयीं मेयर नगर आयुक्त ने संभाला, कहा-समस्या का किया जायेगा समाधान फोटो-13- मोहल्ला सभा में लोगों को समझाते नगर आयुक्त व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस नगर निगम के वार्ड नंबर 44 में सोमवार को आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत मोहल्ला सभा का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मेयर काजल कुमारी सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम का उद्देश्य था लोगों की समस्याएं सुनकर उसका समाधान तलाशना. लेकिन, जैसे ही वार्डवासियों ने पेयजल संकट का मुद्दा उठाया, तो सभा में हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के मद्देनजर मेयर काजल कुमारी कार्यक्रम से निकल पड़ीं. मेयर का इस तरह बीच कार्यक्रम से जाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. वार्डवासियों ने बताया कि इलाके में पेयजल की भारी किल्लत है. नल जल योजना का काम अधूरा पड़ा है, जबकि राशि की निकासी हो चुकी है. इस मामले में जांच भी हुई. लेकिन, कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. वार्डवासी इस समस्या को लेकर काफी परेशान हैं. जब लोगों ने अपनी बात रखनी शुरू की, तो माहौल गरमा गया. मेयर के कार्यक्रम से जाने के बाद स्थिति को संभालने की कोशिश नगर आयुक्त ने की. लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा. कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया. इसके बाद लोगों का आक्रोश कुछ हद तक शांत हुआ. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सरोज कुमार गुप्ता ने भी माना कि पेयजल की समस्या गंभीर है. प्रशासन को इसे प्राथमिकता देनी चाहिए. इस संबंध में मेयर काजल कुमारी ने कहा कि शहर में दो-तीन जगहों पर मोहल्ला सभा का आयोजन था. मैं एक जगह पूरा समय नहीं दे सकती. इस लिए वार्ड 44 की सभा को अन्य को सुपुर्द कर निकल गयी. वार्ड की समस्या के निराकरण की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel