बीएड कोर्स की गतिविधियों का करेंगे संचालन, प्राचार्य ने किया सम्मानित फोटो-3-कार्यभार सौंपते एसपी जैन कॉलेज के प्राचार्य व अन्य. सासाराम ऑफिस. एसपी जैन कॉलेज के स्नातकोत्तर रसायन विभाग के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ श्याम राज यादव ने मंगलवार को इग्नू अध्ययन केंद्र (कोड-0556) में सहायक समन्वयक पद का कार्यभार संभाला. वह यह अतिरिक्त जिम्मेदारी अपने विभागीय दायित्वों के साथ निभायेंगे. उनके जिम्मे इग्नू द्वारा संचालित बीएड पाठ्यक्रम की सभी शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों का संचालन रहेगा. इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो नवीन कुमार ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया और उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि डॉ यादव की कार्यशैली और समर्पण निश्चित रूप से केंद्र की गुणवत्ता में वृद्धि करेगा. बधाई देने वालों में इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो राजेश कुमार सिन्हा, रसायन विभागाध्यक्ष डॉ जयप्रकाश, सहायक गंगासागर, मनजीत कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है