सासाराम ग्रामीण. दरीगांव थाना क्षेत्र के नवगाई गांव में बुधवार की शाम करीब पांच बजे एक पक्के मकान पर विशाल बरगद का पेड़ गिर गया. गनीमत रही कि कोई पेड़ की चपेट में नहीं आया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के श्यामसुंदर सिंह के मकान के समीप एक विशाल बरगद का पेड़ था. जो अचानक उनके मकान पर गिर गया. पेड़ के साथ साथ गली में खड़ा विद्युत पोल भी टूट गया.जिसके कारण गांव में बिजली भी बाधित हो गी. इस संबंध में डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि वन विभाग की टीम को भेजा जा रहा है. जल्द ही पेड़ को रास्ते से हटाने का काम किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है