फोटो – 6 – दनवार पंचायत में गणना प्रपत्रों का निरीक्षण करते बीडीओ, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी काराकाट. मतदाता पुनरीक्षण का कार्य प्रखंड की 19 पंचायतों व नगर पंचायत काराकाट में बीडीओ राहुल कुमार सिंह द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. पुनरीक्षण कार्य में लगे सुपरवाइजर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी देवाशीष सिंह व सांख्यिकी पदाधिकारी अनुज कुमार, पीओ राजेश कुमार, स्वच्छता समन्वयक आलोक आनंद द्वारा प्रत्येक बूथों के गणना प्रपत्रों की जानकारी बीएलओ से ली जा रही है. बीडीओ ने सभी बीएलओ व सहायक बीएलओ से ज्यादा से ज्यादा फाॅर्म अपलोड करने का निर्देश दिया. दनवार, सकला पंचायत में गणना प्रपत्रों के सुपरवाइजर क्लस्टर पर भौतिक सत्यापन किया गया. बीडीओ ने बताया कि अब तक काराकाट प्रखंड व नगर पंचायत में 40 प्रतिशत मतदाता पुनरीक्षण में गणना प्रपत्र अपलोड किया ज चुका है. काराकाट प्रखंड क्षेत्र में टोटल मतदाता की संख्या एक लाख 66 हजार 587 है, जिसमें 62 हजार मतदाताओं का गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है. गणना प्रपत्र का कार्य तेजी से जारी है. बीडीओ ने उन सभी मतदाताओं से अपील की कि जिन मतदाताओं को गणना प्रपत्र बीएलओ द्वारा दिया गया है, उसे जल्द बीएलओ को मतदाता इपिक नंबर व आधार कार्ड का संख्या भरकर जमा कर दें, ताकि अगले चुनाव में मतदान का अधिकार पा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है