पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को वन संरक्षण के लिए किया जागरूक
प्रतिनिधि, शिवसागर
प्रखंड क्षेत्र की उल्हो पंचायत अंतर्गत गोतहर हाइस्कूल परिसर में शनिवार को 76वें वन महोत्सव मनाया गया. जिसकी अगुवाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने की. इस दौरान बीइओ ने पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को वन संरक्षण और उसके विकास के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन में वन संरक्षण महत्वपूर्ण है. जब वन संपदा सुरक्षित रहेगी, तभी हम सुरक्षित रह पायेंगे. पेड़- पौधे से हमारा पर्यावरण संतुलित रहता है. जब पर्यावरण संतुलित रहेगा तो हम सुरक्षित रहेंगे. कार्यक्रम के अंत में बीइओ ने स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया मनोज पासवान ने कहा कि वन महोत्सव का आयोजन वनों के संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जाता है. यह कार्यक्रम न केवल वनों के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि समुदाय को भी इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करता है. वन महोत्सव के इस आयोजन से निश्चित रूप से वन संरक्षण और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है