23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक ने ट्रैक्टर में पीछे से मारी टक्कर, दो टेक्नीशियन की मौत

Sasaram news. धौडाढ़ थाना क्षेत्र के चितावनपुर मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे बाइक ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी. इससे दो युवकों की मौत हो गयी.

स्पीड की मार. सासाराम से तिलौथू की ओर जा रहे थे दोनों बाइक सवार चिंतावरपुर मोड के समीप हुई घटना, टक्कर के बाद ट्रैक्टर पलटा फोटो-29- सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के पास बयान दर्ज करती पुलिस. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण धौडाढ़ थाना क्षेत्र के चितावनपुर मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे बाइक ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी. इससे दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों युवक टेक्नीशियन बताये जा रहे हैं. मृतकों की पहचान कैमूर जिले के कोनहरा गांव निवासी पारस नोनिया के 16 वर्षीय पुत्र गोपी नोनिया एवं बक्सर जिले के कथराई गांव निवासी बिहारी पाल के 24 वर्षीय पुत्र रवींद्र कुमार पाल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक किसी प्राइवेट कंपनी में टेक्नीशियन का काम करते थे और इसी सिलसिले में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत को लेकर सासाराम से तिलौथू जा रहे थे. इस दौरान चितावनपुर गांव के समीप आगे चल रहे ट्रैक्टर ने अचानक टर्न लिया और पीछे से जा रहे बाइक सवार ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रैक्टर तेज रफ्तार से भागने लगा. इसके बाद ट्रैक्टर भी पलट गया. वहीं, ट्रैक्टर चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. इधर, हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी. लोगों ने पहले ट्रैक्टर में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला, फिर स्थानीय थाने को सूचना दी. हालांकि, इस हादसे में ट्रैक्टर चालक भी घायल हुआ है, लेकिन वह घटनास्थल से भागने में सफल रहा. वहीं, सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची धौडा़ढ थाने की पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. मामले में धौडा़ढ थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि चितावनपुर गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है. दोनों मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल, क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel