कोचस.
परसथुआं थाना क्षेत्र के सेलास स्टैंड के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-319 पर बुधवार की देर रात टायर फटने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. इसमें सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परसथुआं पुलिस के 112 टीम के सहयोग से को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने बताया कि घायल की पहचान वैशाली जिले के विष्णुपुर बांध स्थित नरेश सिंह के पुत्र भास्कर सिंह के रूप में की गयी. बताया जाता है कि वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए यूपी में कहीं जा रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है