26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क किनारे युवक का शव बरामद

आरा-सासाराम मुख्य पथ में मिला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

आरा-सासाराम मुख्य पथ में मिला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

प्रतिनिधि, नोखा.

थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम मुख्य पथ में बराव के पास संजय साह की राइस मील के समीप से पुलिस ने मंगलवार को 20 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार व पुलिस सब इंस्पेक्टर विकास कुमार के साथ पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने आरा-सासाराम मुख्य पथ में संजय साह राइस मील के पास सड़क के किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना थाने को दी. सूचना मिलते ही थाने से पुलिस सब इंस्पेक्टर विकास कुमार जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. पुलिस को युवक की पहचान के लिए कोई कागजात या सामान नहीं मिला, जबकि आसपास के लोग भी घटना की सूचना पर शव को देखने के लिए पहुंच गये. पुलिस ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि संभवत युवक की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई होगी. पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जायेगा. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. शव को 72 घंटे के लिए सासाराम सदर हॉस्पिटल के पोस्टमॉर्टम हाउस में सुरक्षित रखा जायेगा. युवक का फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel