प्रतिनिधि, डालमियानगर डालमियानगर स्थित वार्ड नंबर 5 पूर्णवासी बिगहा के 49 वर्षीय रामेश्वर राम का नहर में डूबने के मौत हो गयी है. खोजबीन के दौरान परिजनों का मृतक शव शिरखिण्डा लख के समीप नाला में फंसा मिला. परिजनों ने शव की सूचना स्थानीय थाना को दी है. पुलिस की मदद से शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं शव की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी व पुत्र का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी जमुनी देवी ने कहा कि परिवार की जिम्मेदारी इन्हीं के भरोसे थी. छोटा पुत्र पढ़ने वाला व बड़ा पुत्र मजदूरी करता है. अब घर गृहस्थी कैसे चलेगी. बताया कि प्रतिदिन की तरह मजदूरी कर आने के क्रम में नहर पर शौच करने चले गये थे. काफी देर तक वापस नहीं आए तो आसपास के लोगों व छोटे पुत्र प्रदीप कुमार ने खोजबीन शुरू की थी. बुधवार के देर शाम तक उनका कुछ पता नहीं चला. छोटे पुत्र के साथ पड़ोस के कुछ लोग नहर के समीप तस्वीर दिखाकर पूछताछ करने लगे. इसी दौरान मालूम चला कि शौच करने के क्रम में पैर फिसलने से यह व्यक्ति नहर के बहाव में चला गया है. हालांकि आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास किया. लेकिन, तेज बहाव के कारण कोई सफल नहीं हो पाये. मामले पर डालमियानगर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि आवेदन सही प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है