स्वतंत्रता संग्राम के अमर वीर योद्धा का मनाया गया विजयोत्सव दिवस कार्यक्रम में बीस सूत्री अध्यक्षों व सदस्यों को किया गया सम्मानित फोटो-31-कार्यक्रम को संबोधित करतीं जदयू नेत्री अरुणा. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज स्वतंत्रता संग्राम के अमर वीर योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए काराकाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिक्रमगंज में बुधवार को एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वीर कुंवर सिंह के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर उनकी वीरता को नमन किया गया. साथ ही जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को भी दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. नगर के अरुणा मार्केट सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू नेत्री सह तरारी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अरुणा सिंह ने की, जबकि संचालन बिक्रमगंज प्रखंड अध्यक्ष संजय वर्मा ने किया. कार्यक्रम में काराकाट, बिक्रमगंज और संझौली प्रखंड के नवमनोनीत सभी 45 बीस सूत्री सदस्य अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया. मौके पर संबोधन में नेत्री अरुणा सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा, महिला सशक्तीकरण और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है. उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2025 में एनडीए पुनः सत्ता में आएगी और नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे. बीस सूत्री कार्यकर्ताओं ने अरुणा देवी को रोहतास की शेरनी की उपाधि देते हुए उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए काराकाट से जदयू प्रत्याशी के रूप में समर्थन देने की बात कही. समारोह में सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें धनंजय सिंह, बीरेंद्र सिंह, आशुतोष सिंह, अजीत सिंह, सुनील सिंह, गोरखनाथ गुप्ता, संदीप सम्राट, विजय कुमार चौधरी, गुड़िया देवी, ज्ञानती देवी, बूटन प्रसाद, सुरेश गुप्ता, बिनोद पासवान, जयशंकर पटेल, सतेन्द्र पाठक, सुनील सिंह, विपिन बिहारी सिंह सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे. यह आयोजन ना केवल संगठनात्मक मजबूती का प्रदर्शन था, बल्कि बिहार की सांस्कृतिक विरासत और समर्पित नेतृत्व के प्रति जनता की आस्था का भी प्रतीक रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है