22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

…अन्यथा अंग्रेजों को 1857 में ही छोड़ना पड़ता भारत

Sasaram news. शेरशाह कॉलेज में 1857 की क्रांति के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव दिवस पारंपरिक श्रद्धा एवं सौहार्द के साथ मनाया गया.

शेरशाह कॉलेज में मनाया गया बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव दिवस फोटो-11- बाबू कुंवर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर खड़े प्राचार्य व अन्य प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस शेरशाह कॉलेज में 1857 की क्रांति के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव दिवस पारंपरिक श्रद्धा एवं सौहार्द के साथ मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, शिक्षकगण, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने वीर कुंवर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ पांडेय ने बाबू वीर कुंवर सिंह के शौर्य व पराक्रम का उल्लेख किया. कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह का 80 वर्ष की उम्र प्राप्त करने के बाद भी उत्साह कम नहीं हुआ था. इस आयु में भी अपने अद्वितीय साहस और पराक्रम से अंग्रेजों को कड़ी चुनौती दी. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिये और थोड़े समय के लिए ही सही, शाहाबाद से अंग्रेजों को खदेड़ दिया. वहीं कार्यक्रम में कॉलेज के वर्सर डॉ मुस्तफा नवाज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंग्रेज इतिहासकार होम्स के कथन का उल्लेख करते हुए कहा कि गनीमत थी कि बाबू वीर कुंवर सिंह की उम्र 80 वर्ष से अधिक थी, अन्यथा अंग्रेजों को 1857 में ही भारत छोड़ना पड़ता. इस अवसर पर प्रो सूरज कुमार तिवारी, प्रो दीपक कुमार, प्रो राजीव रंजन सिन्हा सहित अरुण कुमार, शिवाकांत, विक्की राज, मनीष तिवारी, गोविंद कुमार, सन्नी कुमार, हृदयानंद, अभय कुमार, सोनी, श्वेता कुमारी, श्वेता सिंह, रिधिमा, राहुल, सुमित, प्रिंस, वीरबहादुर, सुरेन्द्र, अंकित सहित अनेक छात्र-छात्राएं एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel