23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला चाहिए प्रत्याशी

सर्वदलीय जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों की नोखा विधानसभा के आगामी विधायक के चुनाव पर परिचर्चा को ले बैठक हुई

नासरीगंज. नगर स्थित शहीद भगत सिंह वाचनालय में जेपी सेनानी वरीय नेता बशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता व समाजसेवी इंजीनियर विशाल कुशवाहा के संचालन में सर्वदलीय जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों की नोखा विधानसभा के आगामी विधायक के चुनाव पर परिचर्चा को ले बैठक हुई. इस अवसर पर नासरीगंज व नोखा विधानसभा को आवश्यक मुद्दों जिसमें बढ़ती सड़क दुर्घटना पर कठोर कानून बनाना, सरकारी मेडिकल कॉलेज व यूनिवर्सिटी, सिंचाई, धान की एमएसपी पर खरीदारी, हरि सब्जियों के सिंचाई व दूसरे प्रदेशों में ले जाने की व्यवस्था, भ्रष्टाचार, अफसरशाही, कदवान जलाशय का निर्माण, सोन नदी के बालचट भूमि का स्थायी रसीद काटने आदि मुद्दे उठाने को ले सर्वदलीय सहमति बनी. सभी पार्टियों में संसदीय प्रणाली के माध्यम से इस बार उम्मीदवारों का चयन करने का निर्णय लिया. उपस्थित लोगों ने कहा कि पटना में बैठकर नोखा विधानसभा का उम्मीदवार का चुनाव नहीं करने की बात करते हुए कहा कि हमें पटना में बैठकर विधायक प्रत्याशी का चयन करना स्वीकार नहीं है. जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने वाला प्रत्याशी चाहिए. मौके पर जदयू प्रदेश सचिव सूर्यवंश कुशवाहा, मुखिया कृष्णा कुमार, केशनाथ चौधरी, राजू अंसारी, सकलदीप राम, भाजपा नेता अशोक सिंह आजाद, संजय यादव, रविकांत सिंह, अजय कुमार, जितेश कुमार, महमूद आलम, सोनू गुप्ता, दीपक कुशवाहा, अजीत कुमार अमरजीत कुमार, मनीष कुमार, सूरज कुमार समेत अन्य थे. —सर्वदलीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों की हुई बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel