नासरीगंज.
थाना क्षेत्र के मरोझिया गांव निवासी गंगा देवी ने खेत में धान के बीज डालने को लेकर हुई मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने छह लोगों को नामजद किया है. प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि बिगत 20 जून की दोपहर लगभग 12 बजे अपने खेत में धान का बीज डाल रही थी. इसी बीच मेरा भसुर राम निवास सिंह, कामेश्वर सिंह, छोटेलाल सिंह, रीता देवी, बारामती देवी व गुड़ी देवी मिलकर मुझे व मेरे पति को लाठी से मारने लगे. पति का बायां हाथ टूट गया. ये सभी लोग हमलोगों को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि खेत में बीज डालने को लेकर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है