डीएम ने जारी किया सख्त निर्देश, सोमवार, बुधवार और गुरुवार को कार्यालय में रहना होगा उपस्थित
प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.
जिले के अंचलों में अंचलाधिकारियों (सीओ) के गायब रहने की शिकायतों को देखते हुए डीएम ने सख्त निर्देश जारी किया है. बुधवार को जारी निर्देश में डीएम उदिता सिंह ने सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और गुरुवार को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक अंचल कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा है. सीओ के साथ राजस्व कर्मचारी व कर्मी भी इन तीन दिनों में तीन घंटे कार्यालय में जरूर उपस्थित रहेंगे. बता दें कि हाल के दिनों में जनता दरबार में ऐसी शिकायतें डीएम को लगातार मिल रही थी कि अंचल के कार्यालयों में सीओ से मुलाकात नहीं होती, जिसके कारण जरूरी कार्य दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, मिसिंग लगान, अभियान बसेरा-2, आधार सिडिंग, ऑनलाइन जमाबंदी, इ-मापी जैसी सेवाओं का निष्पादन नहीं हो रहा है. डीएम ने निर्देश पत्र में साफ कहा है कि आमलोगों के काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी सीओ और राजस्व कर्मचारी तय समय पर कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. ताकि आरटीपीएस जैसी ऑनलाइन सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो सके. इस आदेश का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है