डेहरी के प्राइमरी स्कूल ओझावलिया, प्राइमरी स्कूल घोंघहा और प्राइमरी स्कूल भटौली में रास्ता नहीं
खेत के पगडंडी के सहारे बच्चे व शिक्षक आवागमन को विवश
प्रतिनिधि, इंद्रपुरी
डेहरी प्रखंड के प्राइमरी स्कूल ओझावलिया, प्राइमरी स्कूल घोंघहा और प्राइमरी स्कूल भटौली में रास्ता नहीं होने के कारण खेत के पगडंडी के सहारे बच्चे व शिक्षक आवागमन को विवश हैं. इसे उन्हें काफी परेशानी सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ रोपनी कार्य जोरों पर है. साथ ही बारिश भी हो रही है, जिससे खेतों में पानी भरा है. जिससे रास्ते में फिसलन होने से बच्चे गिरकर घायल हो जा रहे हैं और भींग जा रहे है. प्राइमरी स्कूल ओझवलिया की शिक्षिका रूही कुमारी ने बताय कि स्कूल आने जाने का रास्ता पतला है. खेत के रास्ते में पानी भरा हुआ है.जिससे बच्चों और शिक्षकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, गिरने का हमेशा डर बना रहता है. बता दें कि स्कूल में करीब 62 बच्चे नामांकित है. तीन शिक्षिका हैं. खेतों के बीच में स्कूल परिसर है. सरकारी रास्ता का जमीन है. इसके बावजूद बन नहीं पा रहा है. रास्ते को लेकर पहले से प्रखंड व जिला में आवेदन दिया गया है. जिला से संज्ञान लिया गया. पर रास्ते का कोई हल नहीं निकला है. वहीं प्राइमरी स्कूल घोघहा के प्रधान शिक्षक लोल मोहर ने बताया कि स्कूल में बच्चों के साथ शिक्षक खेत के पगडंडी से आते जाते हैं. जिस पर फिसलन है. बरसात में ज्यादा दिक्कत होती है. स्कूल में करीब 47 बच्चे व चार शिक्षक हैं. दो शिक्षक पहले का है. दो नये आये हैं.क्या कहते हैं अधिकारी
डेहरी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा.संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राइमरी स्कूल ओझवलिया प्राइमरी स्कूल सुअरा, प्राइमरी स्कूल भटौली, प्राइमरी स्कूल घोघहा में रास्ता नहीं है. कई बार लिखकर जिला को दिया गया है .रास्ता विहीन की सूची दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है