प्रतिनिधि, डेहरी नगर
शहर के थाना चौक स्थित टाउन विद्युत कार्यालय के समीप बिजली अधिकारियों ने अस्थायी शिविर शनिवार को लगाया. शिविर में बिजली अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को बिजली खपत में 125 यूनिट तक दी जाने वाली छूट के बारे में जानकारी दी. यह शिविर बिजली कंपनी के मुख्यालय के निर्देश पर किया गया है. लोगों में जागरूकताको लेकर शिविर के अलावा वाहन से माइकिंग किया जा रहा है, ताकि उपभोक्ताओं के मन में किसी तरह का संशय न रहे. शिविर में पहुंचे कार्यपालक विद्युत अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि विद्युत डिविजन क्षेत्र में लगभग एक लाख साठ हजार घरेलू उपभोक्ता है. जिन्हें 125 यूनिट का लाभ मिलेगा. अगस्त माह में आने वाला बिजली बिल में जुलाई के बिल में 125 यूनिट तक खपत रहने पर जीरो जीरो राशि बिल में रहेगा. 125 यूनिट के बाद जो बिल आयेगा. उस पर पहले की तरह सरकार से सब्सिडी मिलेगी. उन्होंने बताया कि लोगों को जानकारी को लेकर विद्युत डिवीजन क्षेत्र में शिविर के अलावा वाहन पर माईक के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. थाना चौक पर आयोजित शिविर में रेवेन्यू ऑफिसर सैयद अली ,असिस्टेंट आइटी मैनेजर विमल दुबे, टाउन जेइ प्रमोद कुमार आदि विद्युत कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है