28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्वाला को हथियारबंद अपराधियों ने किया अगवा, तीन घंटे बाद किया मुक्त

पड़रिया गांव के पास एक दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

नौहट्टा. चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रिया गांव के समीप करीब एक दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने बुधवार की सुबह में काजीपुर के नागेंद्र यादव को अगवा कर लिया. अगवा कर खुखमा घाटी के रास्ते पहाड़ के शीर्ष पर ले जाकर अगवा करने के तीन घंटे बाद छोड़ दिया. घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया है. पुलिस भी काफी सक्रिय हो चुकी है. जानकारी के अनुसार, नागेंद्र यादव दूध का व्यवसाय करता है. परछा पंडुका आदि गांव से दूध खरीदता है व रोहतास बंजारी के होटल में दूध बेचता है. बुधवार की अहले सुबह करीब चार बजे भोर में दूध लाने तथा दूध के पैसा भुगतान करने के लिए पंडुका की ओर बाइक से जा रहा था. पड़रिया छउर के पास बाइक रोक कर शौच करने लगा. तभी झारखंड प्रदेश की सीमावर्ती सोन नदी की ओर से तेरह लोग पहुंच गये. चारो तरफ से नागेंद्र को घेरकर मोबाइल छीन करने लगे. पहाड़ की ओर ले जाने लगे. खुखमा घाटी के पास जंगल में नागेंद्र ने अनुरोध किया कि कम से कम घर सूचना देने दीजिए. ताकि सड़क से बाइक को परिवार ले जाए. पॉकिट में दूध खरीदने के लिए रखा हुआ 40 हजार रुपया भी नागेंद्र ने अपराधीयों को देकर छोड़ने का अनुरोध किया. अपराधियों ने केवल घर पर उसे सूचना देने की इजाजत दे दी. घर पर सूचना मिलते ही घरवालों ने सगे संबंधियों को सूचना दी. खबर मिलते हीं जंगल की आग की तरह गांवों में फैल गयी. इस बीच तीन घंटे बाद उसे मुक्त कर दिया गया. थानाध्यक्ष बिट्टु लाल रंजन ने बताया कि मामले को लेकर पीड़ित के भतीजे ने अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज करने का आवेदन दे दिया है. एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि मामले को लेकर छानबीन की जा रही है. विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. छापेमारी भी चारों ओर से की जा रही है. ग्रामीणों में चर्चा है कि क्षेत्र की पुरानी घटनाएं पुनः जाग्रत हो जाने से दहशत में जीने को मजबूर होना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel