24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेत में आग लगने से हजारों रुपये की फसल जल कर हुई राख

Sasaram news. नगर पंचायत के वार्ड दो में स्थित खेतों में आग लगने से गेहूं की खड़ी फसल और पशुचारा जल कर राख हो गया. जली सामग्री की कीमत का आकलन हजारों रुपये किया जा रहा है.

फोटो -25- आग बुझाते लोग. प्रतिनिधि, नासरीगंज नगर पंचायत के वार्ड दो में स्थित खेतों में आग लगने से गेहूं की खड़ी फसल और पशुचारा जल कर राख हो गया. जली सामग्री की कीमत का आकलन हजारों रुपये किया जा रहा है. इसमें केदार सिंह के सात बीघे की गेहूं कटाई के बाद उसके डंठल के बोझे खेत में रखे हुए थे. वहीं, हरिहर पासी के दस कट्ठे खेत में गेहूं की खड़ी फसल घटना में पूरी तरह जल गयी. बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर में अचानक खेत में आग लग गयी, जिसे लेकर किसानों में अफरातफरी मच गयी. हालांकि, लोगों ने बोरिंग चालू कर खेत में लगी आग को बुझाने की कोशिश की. इसी क्रम में सूचना पाकर नगर पंचायत का दमकल वाहन आनन-फानन में अवसर पर पहुंचा. स्थानीय थाने का छोटा अग्निशमन और काराकाट थाने का अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंचा. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन, तब तक गेहूं की फसल और पशुचारा जल चुका था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग पर तत्काल काबू नहीं पाया गया होता, तो आग अन्य खेतों में भी फैल सकती थी. इधर, पीड़ित किसानों ने सरकार व प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. वहीं, सीओ अंचला कुमारी ने बताया कि घटना की जांच कराने के बाद प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel