26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइकिल सवार युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, गयी जान

Sasaram news. डेहरी-आयरकोठा पथ पर आयरकोठा थाना क्षेत्र के अर्जुनबिगहा गेट के समीप बुधवार की सुबह 10 बजे 12 चक्का ट्रक ने साइकिल सवार एक युवक पीछे से टक्कर मार दी.

स्पीड की मार. डेहरी-आयरकोठा पथ पर अर्जुनबिगहा गेट के समीप हुआ हादसा आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर की सड़क जाम ट्रक जब्त, गया जी के बाराचट्टी निवासी चालक पुलिस हिरासत में फोटो-11-घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला डेहरी-आयरकोठा पथ पर आयरकोठा थाना क्षेत्र के अर्जुनबिगहा गेट के समीप बुधवार की सुबह 10 बजे 12 चक्का ट्रक ने साइकिल सवार एक युवक पीछे से टक्कर मार दी. इससे युवक को सिर में गंभीर चोट लगी. इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. युवक दरिहट निवासी 45 वर्षीय राजकिशोर भगत बताया जाता है. धक्का मारने वाले ट्रक को जब्त करते हुए चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं, शव उसके दरवाजे पर पहुंचते ही पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजने लगी. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये और घटनास्थल के समीप सड़क जाम कर दी. ग्रामीण मृतक के परिजन को मुआवजे देने की मांग कर रहे थे. वहीं, ग्रामीणों का कहना था कि सड़क पर वाहन अनियंत्रित रफ्तार से चल रहे हैं. कोई रोक-टोक करने वाला नहीं है. इससे आये दिन घटनाएं घट रही हैं. करीब घंटे भर सड़क जाम रहा. पुलिस अधिकारी के समझाने और मृतक के परिजन को सहायता राशि दिलवाने के आश्वासन के बाद सड़क से जाम हटा. जानकारी के अनुसार, मृतक राजकिशोर का आयरकोठा बाजार में खाने का होटल चलता है. वह दुकान से सुबह करीब 10 बजे साइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था. घर से मात्र 100 मीटर के दूरी पर पीछे से ट्रक ने धक्का मार दी. घटना के बाद ट्रक बीआर25जीए 8399 को लेकर चालक भागने लगा. चालक ट्रक को लेकर चैनपुर बालू घाट में घुस गया और सोन नदी के किनारे खड़ा कर दिया. पुलिस ट्रक का पीछा करते हुए सोन नदी पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया. लेकिन, चालक ट्रक छोड़कर चैनपुर गांव के एक घर में घुस गया. पुलिस चालक को खोज रही थी. इस दौरान छिपे हुए चालक को घरवालों ने पुलिस को सौंप दिया. ट्रक चालक गया जी जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र खराटी गांव के पूरण यादव का बेटा गुड्डू यादव है. उसने बताया कि साइकिल सवार बायीं साइड से जा रहा था. पीछे से ट्रक था. अचानक सामने से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आ रही थी. इससे ट्रक को बायीं मोड़ना पड़ा. इससे साइकिल में ट्रक का बंपर सटा और साइकिल सवार सड़क के किनारे फेंका गया. इससे उसे चोट लगी. थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केशरी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक मौत हो गयी है. वह दरिहट माली टोला का रहने वाला था. शव को पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है. वहीं ट्रक को जब्त किया गया है और चालक हिरासत में है. इधर, मौत की खबर सुनकर राजकिशोर के घर में चीख-पुकार मच गयी. उसकी पत्नी लक्ष्मीना की रो-रोकर बुरा हाल है. उसकी एक लड़की है. दो लड़के हैं, जो पिता के कामों में हाथ बंटाते थे. जानकारी के अनुसार, लड़की की शादी तय हो चुकी थी. सभी बाप-बेटे मिलजुल कर काम करते थे. पिता के शव से लिपटे मां-बेटी और बेटों का रो-रोकर बुरा हाल था. आसपड़ोस की महिलाएं उन्हें संभालने में लगी थीं. उनके क्रंदन से लोगों की आंखें नम थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel