फोटो कैप्शन -तालाब में फेंकी गयी मूर्ति. प्रतिनिधि, दिनारा 16 दिनों के बाद सरदार पटेल पार्क में लगी सरदार वल्लभभाई पटेल की क्षतिग्रस्त हालत में मूर्ति बलदेव हाइस्कूल के पास पोखर से बरामद की गयी. बीते तीन अप्रैल को असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति को तोड़ कर तालाब में फेंक दिया गया था. दिनारा पुलिस पदाधिकारी के अनुसंधानकर्ता द्वारा शाम 6:00 बजे दिनारा पोखर से मूर्ति को बरामद करने बाद थाना लाया गया. सरदार पटेल विचार मंच के सदस्यों द्वारा जब्ती पर हस्ताक्षर कर पुष्टि की गयी. वहीं, सरदार पटेल विचार मंच के द्वारा कहा गया कि भारतरत्न की क्षतिग्रस्त मूर्ति को प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय तिरंगे में लपेटकर सुरक्षित स्थान पर रखा जाये. अन्यथा सरदार विचार मंच को सौंप दिया जाये, ताकि उसी पार्क में पुन: सुरक्षित रखा जा सके. मौके पर डॉ गुप्तेश्वर पटेल अध्यक्ष सरदार पटेल विचार मंच दिनारा के संयोजक मनोज कुमार पटेल, दिनेश पटेल रामू चौधरी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजू सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है