अधिकारियों की सांठगांठ से फाइल में जिंदा है डीलर करगहर के खैरा शाहमल के डीलर का 12 साल पहले हुआ निधन प्रतिनिधि, कोचस. पीडीएस डीलर के निधन का 12 साल से भी अधिक समय बीत चुका है. बावजूद इसके मृतक लगातार गोदाम से अनाज का उठाव नहीं कर रहा और कार्डधारकों को राशन भी बांट रहा है. अब दीगर बात है कि सरकारी गोदाम की रसीद या फिर मशीन में वही अंगूठा लगा रहा है या फिर कोई दूसरा. सबसे बड़ी बात है कि इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों और लोगों ने विभाग से की, लेकिन अधिकारियों की सांठगांठ के कारण पीडीएस को किसी दूसरी दुकान से टैग नहीं किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, करगहर प्रखंड के खैरा शाहमल के पीडीएस अनुज्ञप्ति धारक श्याम बिहारी राम का निधन वर्ष 2012 में हो गया. एक सप्ताह के भीतर टैग करने का प्रावधान मिली जानकारी के अनुसार, जब किसी डीलर का निधन हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में एक सप्ताह के भीतर उक्त पीडीएस दुकान को किसी दूसरी दुकान से टैग करने का प्रावधान है. ताकि, लाभुकों को बिना किसी अड़चन के समयानुसार राशन मिलता रहे. परंतु, 13 वर्षों के दौरान भी आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने सरकारी नियमों का अनुपालन नहीं किया. इसके कारण वर्तमान समय में भी मृतक डीलर ही सरकारी गोदाम से अनाज का उठाव कर पीडीएस दुकान में कार्डधारकों के बीच बांट रहा है. हर माह राशन के उठाव के समय हस्ताक्षर या फिर अंगूठा कौन लगा रहा है, इसकी कागजी खानापूर्ति कैसे होती होगी, यह जांच का विषय है. इधर, खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारियों से पूछने पर कि गोदाम से किसके नाम पर और किस आइडी से राशन का उठाव व वितरण किया जा रहा है, तो माकूल जवाब देने से परहेज करते हैं. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्रीराम मिश्रा से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि पूर्व से ही उक्त पीडीएस दुकान को निबंधन मिला हुआ है. इसके अलावे मेरे पास कोई खास जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है