22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नटवार में पूर्व विधायक लक्ष्मण राय की मनायी गयी पुण्यतिथि

Sasaram news. पूर्व विधायक स्व लक्ष्मण राय की 13वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. पुण्यतिथि का आयोजन स्व लक्ष्मण राय के छोटे भाई प्रोफेसर राजबहादुर राय के पुत्र वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी सत्यप्रकाश राय उर्फ मनपत राय ने किया.

फोटो -8- पुण्यतिथि में शामिल लोग. प्रतिनिधि, दिनारा पूर्व विधायक स्व लक्ष्मण राय की 13वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. पुण्यतिथि का आयोजन स्व लक्ष्मण राय के छोटे भाई प्रोफेसर राजबहादुर राय के पुत्र वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी सत्यप्रकाश राय उर्फ मनपत राय ने किया. इस अवसर पर स्व राय के छोटे भाई डॉ रामनाथ राय द्वारा निर्मित हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर स्थित स्व लक्ष्मण राय की प्रतिमा पर समारोह में उपस्थित मुख्य व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि दीनानाथ सिंह सहित सभी अतिथियों ने स्व राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि समारोह का संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सह भोजपुरी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अजय ओझा ने स्व लक्ष्मण राय के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व राय जैसा सर्वसुलभ आम जनता की सेवा के लिए समर्पित व्यक्तित्व मिलना अब दुर्लभ है. वहीं दिनारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह के छोटे भाई दीनानाथ सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भलुआहीं ग्राम निवासी सुभाष राय ने की. सत्यप्रकाश राय ने कहा कि वे अपने बड़े पिताजी स्व लक्ष्मण राय के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित हैं और अंतिम सांस रहने तक जनसेवा करते रहेंगे. राय ने बताया कि यथाशीघ्र नटवार में एक धर्मशाला सह विवाह मंडप का निर्माण करवायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel