23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन स्कूलों से डीइओ ने मांगा स्पष्टीकरण

SASARAM NEWS. डीइओ ने तीन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है. मामला मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) से जुड़े दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में नामित शिक्षकों की अनुपस्थिति का है.

नामित शिक्षक नहीं पहुंचे थे पटना प्रशिक्षण में, कार्रवाई की चेतावनी

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा प्रशिक्षण में लापरवाही

सासाराम ऑफिस.

डीइओ ने तीन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है. मामला मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) से जुड़े दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में नामित शिक्षकों की अनुपस्थिति का है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) मदन राय ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) से जारी निर्देशानुसार 21 व 22 जुलाई को मीठापुर स्थित चन्द्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना में आयोजित प्रशिक्षण में तीन शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया था. इनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय करसेरूआ के जय प्रकाश कुमार, उच्च विद्यालय चौखंडी पथ के राजेश कुमार पांडेय व उत्क्रमित मध्य विद्यालय नौगाई के अरविंद कुमार पाल शामिल थे. निर्देश के बावजूद न तो ये शिक्षक प्रशिक्षण में पहुंचे और न ही संबंधित स्कूलों की ओर से किसी अन्य शिक्षक को नामित कर भेजा गया. इस पर नाराजगी जताते हुए तीनों स्कूलों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापकों से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. चेतावनी दी गयी है कि जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel