24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : सदर अस्पताल बना मॉडल, जल्द शुरू होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

सदर अस्पताल 10 दिनों के अंदर मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित हो जायेगा.

सासाराम सदर. सदर अस्पताल 10 दिनों के अंदर मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित हो जायेगा. अस्पताल का निर्माण कंपनी बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा करीब 45 करोड़ की लागत से भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. चार मंजिल के इस मॉडल अस्पताल में कुल 100 बेड होंगे. इसमें मरीजों के लिए ओपीडी, इमरजेंसी, सीटी स्कैन, एमआरआई जैसी जांच की सुविधाओं के साथ एक ही छत के नीचे हर तरह का इलाज उपलब्ध रहेगा. इसको लेकर सदर अस्पताल को अत्याधुनिक मॉडल अस्पताल के रूप में तैयार कर दिया गया है. उक्त परियोजना जिला के स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचे को नया आयाम देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है. इसके शुरू होने से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों का समुचित इलाज हो सकेगा. हालांकि, निर्माण कंपनी ने मॉडल अस्पताल को अबतक सीएस कार्यालय को हैंडओवर नहीं किया है. लेकिन, सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा इसी माह सात या 14 अगस्त से इसमें स्वास्थ्य सुविधाएं शुभारंभ होने की उम्मीद जतायी जा रही है. मॉडल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा शुरु होने के बाद पटना, वाराणसी रेफर किये जाने वाले गंभीर मरीजों की संख्या काफी कम हो जायेगी. 15 अगस्त से पहले सुविधा शुरू होने की उम्मीद सासाराम सदर अस्पताल के प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में मॉडल कब शुरू होगा, इसकी पूर्ण: जानकारी नहीं है. लेकिन, निर्माण कार्य में लगा बीएमआइसीएल कंपनी द्वारा मॉडल अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. यह नवनिर्मित भवन चार मंजिल का बनाया गया है. हालांकि, वर्तमान समय में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं ओपीडी, ट्राॅमा सेंटर और सदर अस्पताल में ही चल रही है. नये भवन के उद्घाटन के बाद ही उसमें स्वास्थ्य सुविधाएं शुरु की जायेगी. बताया कि बहुत जल्द भवन का निर्माण कर लिया जायेगा. इसको लेकर कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है. चार मंजिला मॉडल सदर अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा. यहां बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवा जिले के लोगों को दिया जायेगा. क्या कहते हैं सिविल सर्जन मॉडल अस्पताल का भवन निर्माण कार्य पूरा हो गया है. उसका निर्माण कार्य व उसमें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी बीएमआइसीएल कंपनी की है. मॉडल अस्पताल का उद्घाटन की तारीख कंपनी ने अभी तक नहीं दिया है. हैंडओवर के बाद ही मॉडल अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएं उद्घाटन संबंधित जानकारी दी जा सकती है. हालांकि, स्वतंत्रता दिवस के पूर्व ही नये भवन का उद्घाटन होगा. लेकिन, कंपनी द्वारा इसकी जानकारी अस्पताल के अधिकारियों को नहीं दी गयी है. डॉ मणिराज रंजन, सिविल सर्जन रोहतास

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel