फोटो-2-रेलवे स्टेशन पर जायजा लेते अधिकारी व अन्य. सासाराम ग्रामीण. मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) उदय सिंह मीना बुधवार को डीडीयू से आरा जाने के दौरान सासाराम स्टेशन पर उतरे व स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और विभिन्न विकास कार्यों से अवगत हुए. उन्होंने कहा कि सासाराम रेलवे स्टेशन पर विभिन्न यात्री सुविधा कार्य चल रहे हैँ. आने वाले दिनों में जल्द ही यात्रियों को एस्केलेटर की आधुनिक सुविधा का लाभ मिलेगा. सासाराम स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान भी जारी है. यात्रियों से अनुरोध है कि सदैव उचित टिकट लेकर चयनित श्रेणी में ही यात्रा करें. अपने और यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखें. इस दौरान मंडल के विभिन्न शाखा के अधिकारी, सासाराम स्टेशन प्रबंधक केके पांडेय, आरपीएफ के एसआई डीएस राणावत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है