सोशल मीडिया से लेकर कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का दिया निर्देश फोटो-18- अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक करतीं डीएम उदिता सिंह. प्रतिनिधि, सासाराम नगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को बिक्रमगंज प्रखंड के मुरैना पंचायत के दुर्गाडीह गांव के पास आ रहे हैं. इसकी तैयारी में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. डीएम उदिता सिंह उनके कार्यक्रम को लेकर हर छोटी बड़ी चीजों को व्यवस्थित करने में जुटी हैं. शनिवार को डीएम ने अपने कार्यालय में तैयारी को लेकर बैठक बुलायी थी, जिसमें आवासन, भोजन व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, मंच निर्माण, हेलीपैड निर्माण, सोशल मीडिया निगरानी, विधि व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल सुविधा, सड़क मरम्मत, वाहन प्रबंधन, साफ-सफाई सहित अन्य विषय पर चर्चा की और उन्होंने मौजूद अधिकारियों को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी. साथ ही उन्हें सभी कार्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज व डेहरी, बंदोबस्त पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है