21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोन व सहायक नदियों को प्रदूषण से बचाने को लेकर गंभीर हुईं डीएम

Sasaram news. जिले में पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रशासन अब और गंभीर हो गया है. सोन नदी व इसकी सहायक धाराओं को प्रदूषण से बचाने के लिए बुधवार को जिला गंगा समिति की बैठक डीएम कक्ष में हुई, जिसकी अध्यक्षता डीएम उदिता सिंह ने की.

जिला गंगा समिति की बैठक में सॉलिड व लिक्विड वेस्ट पर रोक के दिये निर्देश

जागरूकता अभियान लगातार चलाने का निर्देशफोटो-23- बैठक में शामिल डीएम व अन्य.प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिसजिले में पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रशासन अब और गंभीर हो गया है. सोन नदी व इसकी सहायक धाराओं को प्रदूषण से बचाने के लिए बुधवार को जिला गंगा समिति की बैठक डीएम कक्ष में हुई, जिसकी अध्यक्षता डीएम उदिता सिंह ने की. बैठक में डीएम ने साफ तौर पर सभी नगर निकायों व पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि सोन नदी व उसकी सहायक धाराओं में किसी भी प्रकार का सॉलिड व लिक्विड वेस्ट नहीं गिरने दिया जाये. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसी गतिविधियां पाई जाती हैं तो संबंधित निकायों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में जिले के विभिन्न वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने कहा कि सिर्फ रोकथाम नहीं, लोगों में जन-जागरूकता भी जरूरी है. इसके लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि समय-समय पर नदी व जल स्रोतों को प्रदूषण से बचाने के लिए अभियान चलाएं. आमजन को यह बताया जाए कि वे किस प्रकार अपने आस-पास की नदियों को स्वच्छ रखने में योगदान दे सकते हैं.

योग दिवस की तैयारी का भी निर्देश

बैठक में जिला पदाधिकारी ने आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भी निर्देश जारी किये. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड स्तर पर योग दिवस मनाया जाए तथा जिला मुख्यालय पर भी भव्य आयोजन की तैयारी पहले से कर ली जाये. डीएम ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा और शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य दोनों पर ध्यान देना हमारी जिम्मेदारी है. इस दिशा में प्रशासन पूरी गंभीरता से काम कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel