डीएम ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ किया रवाना प्रतिनिधि, सासाराम नगर
जिलेवासियों को आपदाओं से बचाने के लिए गुरुवार को डीएम ने जागरूकता रथ रवाना किया. समाहरणालय परिसर से डीएम उदिता सिंह ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण के उद्देश्य से जन-जागरूकता कार्यक्रम के प्रथम दिन हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रथ रवाना किया. जागरूकता रथ के माध्यम से विभिन्न आपदाओं वज्रपात और बाढ़ से बचाव के लिए आमजन को ऑडियो और वीडियो संदेश से जिले के सभी पंचायतों को जागरूक किया जायेगा. मौके पर अपर समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. डीएम ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां कर्मियों को न केवल सतर्क बनाती हैं, बल्कि संभावित आपदाओं से निबटने में भी सक्षम बनाती है. जिला प्रशासन आगे भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा. ताकि आमजानों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है