24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : सासाराम में इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का डीएम ने किया उद्घाटन

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदाताओं को इवीएम व वीवीपैट से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी देने के उद्देश्य से जिले के तीनों अनुमंडल में इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर की स्थापना की गयी है

सासाराम ऑफिस. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदाताओं को इवीएम व वीवीपैट से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी देने के उद्देश्य से जिले के तीनों अनुमंडल में इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर की स्थापना की गयी है, जिसका उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने गुरुवार को सासाराम अनुमंडल कार्यालय परिसर में किया. उद्घाटन करते हुए डीएम ने कहा कि यह डेमोंस्ट्रेशन सेंटर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा. यहां मतदाता मॉक वोटिंग के माध्यम से इवीएम व वीवीपैट के संचालन की वास्तविक प्रक्रिया को समझ सकेंगे. सिर्फ सासाराम ही नहीं, बिक्रमगंज व डिहरी अनुमंडल कार्यालयों में भी इसी प्रकार के इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर खोले गये हैं. ये सभी सेंटर विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा तक कार्यरत रहेंगे. साथ ही टेक्निकल जानकारी देते हुए कहा कि इन डेमोंस्ट्रेशन सेंटरों में एफएलसी ओके मशीनों का उपयोग किया जा रहा है, जो एम थ्री मॉडल की ईसीआईएल निर्मित इवीएम हैं. एक कंट्रोल यूनिट (सीयू) के साथ अधिकतम 24 बैलेट यूनिट (बीयू) जोड़े जा सकते हैं और हर बीयू में 16 उम्मीदवारों के नाम व प्रतीक चिह्न के लिए बटन होते हैं. इस तरह एक कंट्रोल यूनिट के माध्यम से कुल 384 उम्मीदवारों के लिए मतदान संभव है. वीवीपैट मशीन में मतदाता द्वारा वोट देने के बाद 7 सेकंड तक एक पेपर स्लिप दिखाई देती है, जिसमें उम्मीदवार का नाम, क्रमांक व चुनाव चिह्न अंकित होता है. यह स्लिप स्वतः ड्रॉप बॉक्स में गिर जाती है, जिसे मतदाता नहीं ले सकते. साथ ही डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि इवीएम मशीनें स्टैंडअलोन प्रणाली पर आधारित हैं, यानी ये किसी नेटवर्क से जुड़ी नहीं होंगी, इसलिए इन्हें टेंपर या हैक नहीं किया जा सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel