26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sasaram News : आज बिक्रमगंज में आयेंगे पीएम मोदी, बढ़ायी गयी सुरक्षा-व्यवस्था

पीएम के कार्यक्रम को लेकर स्टेशन परिसर को किया गया चकाचक

सासाराम नगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन शुक्रवार को जिले के बिक्रमगंज में होगा. उनके आने से पहले देश और राज्य के सभी विभागों के वरीय अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रहे हैं. बुधवार को जिला पुलिस ने विभिन्न रूटों से आनेवाली गाड़ियों के लिए चार्ट जारी कर दिया है. उनके आने से स्टेशन परिसर को भी चकाचक किया जा रहा है. इसका निरीक्षण डीआरएम भी कर चुके हैं. सासाराम रेलवे स्टेशन पर बुधवार को डॉग स्क्वायड की टीम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की.

डेहरी में भी बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था :

बिक्रमगंज में शुक्रवार को होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर डेहरी भी हाइ अलर्ट पर है. रेलवे स्टेशन और रेल पूल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. होटलों की भी जांच की जा रही है. शहर के चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है. दोपहिया और चारपहिया वाहनों की भी जांच की जा रही है. होटलों में भी चौकसी बढ़ा दी गयी है. होटल संचालकों को बगैर पहचान पत्र कमरा नहीं देने का निर्देश दिया गया है. शक होने पर फौरन पुलिस को सूचना देने की हिदायत दी गयी है. वहीं, डेहरी रेलवे स्टेशन पर भी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जवानों को अलर्ट मोड में रखा गया है. रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा रही है. वहीं, रेल पूल की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. आरपीएफ के जवान रेल पुल की गश्त भी कर रहे है. वहीं सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म पर भी आरपीएफ जवान गश्त कर रहे है. सर्कुलेटिंग एरिया में आने वाली गाड़ियों की भी जांच की जा रही है. इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों की भी जांच की जा रही है. आरपीएफ के जवान संदिग्ध व्यक्तियों या वस्तुओं की सूचना देने को लेकर अनाउसमेंट कर रहे हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर राम विलास राम ने बताया कि जवानों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. सीसीटीवी कैमरे की भी मदद से निगरानी की जा रही है.

सासाराम स्टेशन पर बहाल की जा रही यात्रियों सुविधाएं अब तक अधूरी

पीएम के आवगमन को लेकर रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. इसके बावजूद भी पीएम स्टेशन से जुड़ी यात्री सुविधाओं का कोई उद्घाटन नहीं करेंगे. क्योंकि, सासाराम स्टेशन पर बहाल की जा रही यात्रियों सुविधाएं अब तक अधूरी हैं. अमृत भारत योजना के तहत एस्केलेटर परियोजना कई महीने से बनकर तैयार है. लेकिन, इसका ट्रायल नहीं हुआ है. यात्री भारी-भरकम बोझ लेकर प्लेटफॉर्म पर सिढ़ियों के सहारे पहुंचते हैं. प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट लगाया गया है. लेकिन, इसका संचालन केवल एक और दो नंबर प्लेटफॉर्म पर ही हो रहा है. अन्य प्लेटफॉर्म पर सिढ़ी ही एकमात्र सहारा है. टिकट लेकर यात्री प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए एक ही फुटओवरब्रिज से जाते हैं और ट्रेनों से उतरने वाले यात्री भी उसी का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में इस फुटओवरब्रिज पर कभी-कभी भीड़ अधिक हो जाती है. इसको देखते हुए नये फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन, इसे कार्यरत करने में लंबा समय अभी लगनेवाला है.

रेल फैन को उम्मीद, पीएम मानेंगे उनकी मांग

पीएम की इस यात्रा को लेकर हर तबके में खुशी और उम्मीद दिख रही है. इसी उम्मीद से सासाराम रेल फैन ने पीएम के समक्ष कई मांगें रखने के लिए खाका तैयार किया है. अपनी मांग पत्र में उन्होंने लिखा है कि पीएम बिहार को 48 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. सासाराम ऐतिहासिक शहर है. साथ ही पर्यटन के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है. यहां शेरशाह सूरी का रौजा, सम्राट अशोक का लघु शिलालेख, पायलट बाबा धाम, गुप्ताधाम, रोहतासगढ़ किला, चाचा फगुमल गुरुद्वारा समेत दर्जनों ऐतिहासिक स्थल हैं. पर्यटक स्थल होने से सासाराम शहर बौद्ध सर्किट से जुड़ा है. ऐसे में आपसे और इसका विस्तार करने का अनुरोध है.

प्रमुख मांगें

सासाराम-आरा रेल लाइन का दोहरीकरण

बिक्रमगंज में जीआरपी थाना और सासाराम में डीएसपी कार्यालय की स्थापना

आरा से बिक्रमगंज सासाराम के रास्ते दिल्ली जाने के लिए नयी ट्रेन का परिचालन

सासाराम में राजधानी ट्रेन का ठहराव

सासाराम होते बिक्रमगंज के रास्ते पटना तक वंदे मेट्रो का परिचालन

आरा-भभुआ पैसेंजर ट्रेन का वाराणसी तक विस्तार

सासाराम से चौसा तक नयी रेल लाइन का निर्माण

सासाराम में रेलवे की जमीन पर खेल प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना

सासाराम-चुनार वाया गुप्तेश्वरनाथ धाम, मुंडेश्वरी धाम चकिया नयी रेल लाइन का निर्माण

सासाराम जंक्शन को गया के तर्ज पर विश्वस्तरीय स्टेशन बनाना

गया से नयी दिल्ली के लिए स्लीपर बंदे भारत का परिचालनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel