27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram news. डीआरएम ने रेल टावर वैगन पर चढ़ घंटों किया निरीक्षण

Sasaram news. पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के नव पदस्थापित मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीणा ने यात्री सुविधाओं व रेल संरक्षा, सुरक्षा के प्रति लगातार प्रयत्नशील रहने के कारण इनकी प्रशंसा हो रही है.

इंद्रपुरी/डेहरी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के नव पदस्थापित मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीणा ने यात्री सुविधाओं व रेल संरक्षा, सुरक्षा के प्रति लगातार प्रयत्नशील रहने के कारण इनकी भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है. साथ ही रेलकर्मियों में जोश भर अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं. ताज़ा उदाहरण तीन मई शनिवार को ट्रेन संख्या 22499 अप देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को डेहरी रेलवे स्टेशन पर स्टार्टर सिग्नल पर 20:01 बजे से 22:00 बजे तक रोका गया, जिसका कारण इंजन का मिडिल पेंटो टूटना था. सूचना पर त्वरित सक्रियता दिखाते हुए डीआरएम उदय सिंह मीणा के निर्देश पर रेलकर्मियों द्वारा पेंटो को ठीक कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया. इस दौरान कंट्रोल कार्यालय में डीआरएम द्वारा उच्च अधिकारियों संग लगातार रेल परिचालन की निगरानी की जा रही थी. इसके बाद 22499 वंदे भारत एक्सप्रेस 22:15 बजे सासाराम 23:17 बजे डीडीयू जंक्शन पहुंची. रविवार को डीआरएम उदय सिंह मीणा ने उच्च अधिकारियों व संबंधित विभागों की टीम संग पेंटो टूटने के कारण की जांच स्वयं की. इस दौरान उन्होंने रेल टावर वैगन पर चढ़ कर चिलचिलाती धूप में घंटों गहन निरीक्षण किया. डीआरएम रेलवे सुरक्षा संरक्षा के लिए सारे प्रयास कर रहे हैं. लगातार मॉनीटरिंग के लिए सुपरवाइजर की टीम गठित की. साथ ही रेलकर्मियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण के दौरान सीनियर मंडल अभियंता अजय कुमार, सीनियर मंडल इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कर्षण, वरीय मंडल यातायात प्रबंधक, डेहरी सहायक मंडल अभियंता सहित कई स्थानीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel