मुस्तफाबाद गांव के कुमार अभिषेक को रिमांड पर लेगी बोधगया की पुलिस सासाराम कार्यालय. अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर गांव के एक मैरेज हॉल से रविवार को शराब के नशे में धुत बोधगया थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी कुमार अभिषेक को बोधगया की पुलिस रिमांड पर लेगी. अगरेर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार दुल्हा कुमार अभिषेक पर बोधगया थाने में दुष्कर्म के आरोप का कांड नंबर- 210/25 21 मार्च 2025 को दर्ज हुआ था. इस मामले में बोधगया की पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. क्राइम फाइल के अनुसार, रविवार की रात सासाराम के एक मैरेज हॉल में कुमार अभिषेक शादी रचाने आया था. इसी दौरान उसकी गर्लफ्रेंड पहुंची और हंगामा खड़ा कर दिया था. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुमार अभिषेक को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया था. दूल्हे की हालत और उसके संबंध में जानकारी होने के बाद वधू पक्ष ने शादी से इन्कार कर दिया और बारात बैरंग लौट गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है