30 और 31 मई तक प्रत्याशी करेंगे नामांकन प्रतिनिधि, कोचस बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के आदेश पर प्रखंड के सरेयां पैक्स के लिए आगामी 12 जून को वोट डाले जायेंगे. इसकी जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि प्राधिकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार सरेयां पैक्स में मतदान की तिथि 12 जून निर्धारित की गयी है. इसके लिए 30 से 31 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे. वहीं, दो से तीन जून को नामांकन पत्रों की जांच और पांच जून को तीन बजे दिन तक नाम वापसी और प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न वितरित करने का समय निर्धारित किया गया है. 12 जून को मतदान और 14 जून को मतगणना का कार्य शुरू होगा. बीडीओ ने बताया कि चुनाव के दौरान निर्देश दिया गया है कि निबंधित सहयोग समितियों के एकल पदों (अध्यक्ष/कोषाध्यक्ष)पर आरक्षण लागू नहीं होगा. समिति की आरक्षित पदों पर कोटि के सदस्यों के निर्वाचन में शामिल नहीं होने की स्थिति में उक्त पद रिक्त रहेगा. प्राधिकार की ओर से आदेश की प्रति जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जिला सहकारिता पदाधिकारी को भेजी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है