22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री की पूरी टीम शासक नहीं, सेवक के रूप में करती है काम : राजनाथ सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी पूरी टीम शासक नहीं, सेवक के रूप में कार्य करती है, जिसका कांग्रेस के शासनकाल में घोर अभाव था. उस समय भारत की बात दुनिया के मंच पर गंभीरता से नहीं लिया जाता था.

बिक्रमगंज/दिनारा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी पूरी टीम शासक नहीं, सेवक के रूप में कार्य करती है, जिसका कांग्रेस के शासनकाल में घोर अभाव था. उस समय भारत की बात दुनिया के मंच पर गंभीरता से नहीं लिया जाता था. परंतु अब हमारी बातें विश्व के प्रत्येक देश के राष्ट्राध्यक्ष प्रमुखता से सुनते हैं. इसका ज्वलंत उदाहरण है कि रूस व यूक्रेन युद्ध के दौरान 22 हजार अध्ययनरत छात्रों को वहां से प्रधानमंत्री ने अपने एक फोन से सकुशल निकालने का काम किया. राष्ट्रहित की चिंता करने वालों के प्रति हमारी सहानुभूति रहती है. ये बातें काराकाट लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में बिक्रमगंज के राजीव गांधी मैदान में बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि एनडीए जाति, धर्म और तुष्टीकरण की नहीं, सिर्फ मानवता की राजनीति करता है. उन्होंने कोरोना काल की याद दिलाते हुए कहा कि संक्रमण के दौरान विश्व के सभी देश परेशान थे. तब प्रधानमंत्री ने अपने चिकित्सकों का मनोबल बढ़ाया और 140 करोड़ टीका बनाने में हम सफल हुए. देशवासियों को टीका लगाने के साथ उदार नीति के अंतर्गत 110 देश को भेजा भी गया.

विद्युत युग में लालटेन की क्या जरूरत

वहीं, महंगाई पर रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए रक्षा मंत्री ने बताया कि खाद्य पर महंगाई दर विश्व के सर्वाधिक देशों के सापेक्ष भारत का सबसे कम है. कश्मीर को बदला, जवानों का मानवर्धन किया, भगवान श्रीराम को उनके स्थल पर स्थापित किया, तीन तलाक हटाकर मुस्लिम बहनों को सुरक्षित किया, जरूरतमंदों को 5 किलो मुफ्त अनाज, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर एवं आयुष्मान भारत के तहत महंगे इलाज की व्यवस्था के साथ कई जनकल्याणकारी व्यवस्थाएं एनडीए की सरकार ने देशवासियों के लिए लागू की हैं. उन्होंने कांग्रेस को डायनासोर बताते हुए कहा कि जिस तरह विश्व से डायनासोर विलुप्त हो गये, उसी तरह कांग्रेस भी भारत से विलुप्त हो जायेगी. वहीं, राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में राजनीतिक चेतना आने लगी है. चौपाल पर बैठकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग विश्व स्तरीय चर्चा करते कभी नहीं थकते. तो भला इस माहौल में लालटेन युग की कल्पना कहां संभव है? सभी विद्युत युग में जीवन यापन करने के आदी हो चुके हैं. इन बातों के साथ उन्होंने काराकाट संसदीय क्षेत्र से एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को गैस सिलिंडर छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने और नरेंद्र मोदी को मजबूत करने का आह्वान किया. इनसे पहले पूर्व कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, पूर्व सांसद मीना सिंह, पूर्व विधायक राजेश्वर राज, आलोक सिंह, अरुणा देवी, निवेदिता सिंह, मनीष रंजन, सुनील सिंह, अखिलेश सिंह, रितेश राज, आनंद गुप्ता, रेशमा पटेल, गया सिंह, मदन प्रसाद वैश्य आदि ने भी सभा को संबोधित किया.

बक्सर से मिथिलेश तिवारी को जिताने की अपील

उधर, दिनारा के बलदेव हाइस्कूल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बक्सर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम दिल्ली चल गइल हई, त भोजपुरी ना भुलल हई. विदेश जाइला त भोजपुरी वालन से भोजपुरी में ही बात करी ला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. अब जब एनडीए की डबल इंजन की सरकार विज्ञान एवं तकनीकी के युग में बिहार को विकसित राज्य बना रही है, तो ये लोग फिर से बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं. लेकिन अब बिहार की जनता ने ये फैसला किया है कि वह भाजपा व जदयू वाली एनडीए के साथ खड़ी रहेगी. हमने जो वादे किये, उसे पूरा किया. चाहे वह कश्मीर में धारा 370 हो या फिर अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनवा दिया. बेटी चाहे किसी भी धर्म की हो, मोदी सरकार उन्हें अपनी मां, बहन व बेटी मानती है. सभा को भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी, मंत्री संतोष कुमार सिंह, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, राणा रणधीर सिंह, एमएलसी जीवन कुमार सिंह, पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र सिंह, अजीत राय, सत्येंद्र सिंह, प्राचार्य शैलेंद्र ओझा ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कमल कुशवाहा व संचालन विजय क्रांति ने किया. मौके पर उपेंद्र ओझा, ई अनिल कुमार, अखिलेश सिंह, अमित राय, अनिल मिश्रा, रविकांत पांडेय संतोष शर्मा, विंध्याचल केसरी, जग नारायण साह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel