सासाराम ऑफिस.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की जून-2025 सत्रांत परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी. यह परीक्षा 19 जून तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चली. एसपी जैन कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 0556 सह एसपी जैन कॉलेज केंद्र के केंद्राधीक्षक प्रो डॉ राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस परीक्षा में शाहाबाद क्षेत्र में सबसे अधिक परीक्षार्थी रोहतास जिला से शामिल हो रहे हैं. इस बार कुल 22,500 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं. परीक्षा के पहले दिन कुल 288 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. इस दिन सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम समेत अन्य डिग्री पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित हुईं. गाइडलाइन के अनुसार, परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश हॉल टिकट, इग्नू आईडी कार्ड और किसी एक वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड) के साथ ही दिया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है