पने और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए आग से बचाव का उपाय जानना जरूरी : मुखिया फोटो- मॉकड्रिल करते अग्निशमन विभाग के अधिकारी. प्रतिनिधि, करगहर रीवा ग्राम पंचायत के बाउर गांव में रविवार को आग से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा मॉकड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया सरिता देवी ने की. इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि आग से बचाव और सुरक्षा के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा कार्यक्रम चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. गर्मी के मौसम में अपने और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए आग से बचाव का उपाय जानना जरूरी है. इस अवसर पर अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग से सुरक्षित रहने तथा घटना की स्थिति में मार्क ड्रिल के माध्यम से काबू पाने के लिए यह जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन के संपर्क से सिलिंडर को दूर कर देना चाहिए. जूट या सूती कपड़े को पानी में भीगोकर सिलिंडर के ऊपर लपेटने से आग पर काबू पाया जा सकता है. वहीं, दूसरी ओर इस विधि से परेशानी होने पर गैस सिलिंडर को पानी भरे गड्ढे में पलट देना चाहिए. आग लगने की स्थिति में धैर्य के साथ काबू पाने की कोशिश करना चाहिए. उन्होंने बताया कि रेगुलेटर को चूल्हा जलाने से पहले चेक करने से आग पर काबू पाया जा सकता है विशेष परेशानी होने पर अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचित करें. मौके पर सुग्रीव पासवान, सिंधू देवी, रंजन कुमार, सोमारू राम, रंजन कुमार, बाबूराम सिंह, दिनेश सिंह, विंध्याचल तिवारी, ललित राम, राजवंश सिंह, मृत्युंजय तिवारी, सुरेश पासवान, विजय पासवान, जनेश्वर पासवान, बालेश्वर पासवान, चंद्रदीप पासवान, मुन्ना पासवान, तिलेश्वर पासवान, राजकिशोर पासवान, त्रिभुवन पासवान व फुलेश्वर पासवान आदि शामिल थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है