24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 साल बाद नौहट्टा में हुआ बीस सूत्री समिति का गठन

Sasaram news. राज्यपाल के निर्देश पर नौहट्टा में 11 साल बाद बीस सूत्री समिति का गठन किया गया. इसके अध्यक्ष दीपक चौबे व उपाध्यक्ष गुड्डु सिंह को बनाया गया है.

फोटो-2-कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि प्रतिनिधि. जमीनी स्तर पर लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की होगी कोशिश प्रतिनिधि, नौहट्टा राज्यपाल के निर्देश पर नौहट्टा में 11 साल बाद बीस सूत्री समिति का गठन किया गया. इसके अध्यक्ष दीपक चौबे व उपाध्यक्ष गुड्डु सिंह को बनाया गया है. नौहट्टा प्रखंड कार्यालय में बीस सूत्री समिति के कार्यालय का उद्घाटन रालोमो के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष आलोक सिंह व जदयू के जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने दीप जला कर किया. इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका संचालन हरिशंकर मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में प्रतिनिधियों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जिले में 19 प्रखंड हैं. लेकिन, संघर्ष करने में नौहट्टा के लोग आगे हैं. बीस सूत्री के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की ओर से कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. लेकिन, इसका लाभ जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं, इसकी जानकारी बीस सूत्री के सदस्य पहुंचायेंगे. अधिकारियों से मिलकर प्रखंड की समस्याओं के समाधान करने और कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे. संगठन में गुटबाजी नहीं होनी चाहिए. मिलकर हमें काम करना चाहिए. सोन से वाटर लिफ्टिंग कर प्रखंड में आपूर्ति करने के लिए सरकार से मांग करने की बात कही गयी. नीतीश राज में अब नौहट्टा भयमुक्त हो चुका है. टीएन शेषन, नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार ने दिखाया है कि कुर्सी का उपयोग कैसे होता है. वहीं, आलोक सिंह ने कहा कि नौहट्टा मे एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का प्रयास करूंगा. मौके पर बसंत कुमार, अजय कुशवाहा, सुप्रिया पासवान, सबिता नतराज, भानु मिश्रा, राहुल दुबे, अरुण चौबे, ज्ञानेंद्र दुबे, दया शंकर, मुराद अख्तर, कृष्णा मेहता, लालबंदे तिवारी, दिनेश सिंह, सीताराम चंद्रवंशी, विजय सिंह, कुलदीप चौधरी, आरुणि गुप्ता, विशाल सिंह, सुनील सिंह, रोहित चंद्रवंशी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel