तिलौथू. गुरुवार को स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक में लखपति दीदी योजना के अंतर्गत जीविका दीदी को कुल 58 लाख ऋण वितरित की गयी. इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के औरंगाबाद मंडल के मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार, शाखा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार मुन्ना, प्रबंधक प्रशांत कुमार पांडेय एवं कुमार साकेत साथ में जीविका प्रतिनिधि निशि कुमारी व बैंक सखी माया कुमारी उपस्थित रही. समारोह के शुरुआत में बैंक दीदी ने मंडल प्रमुख को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. शाखा प्रमुख अमरेंद्र कुमार ने संबोधित करते हुए दीदियों को लखपति दीदी योजना का विस्तारपूर्वक जानकारी दी. औरंगाबाद से आये मंडल प्रमुख ने संबोधित करते हुए कहा कि लखपति दीदी प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है. जिसे पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है. श्री कुमार ने आगे बताया कि हम महिलाओं के जीवन स्तर को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें महाजनों से पैसे लेने से बचायेंगे. उन्होंने आगे बताया की हम अभी जून महीने में 100 और दीदियों को लखपति योजना का लाभ देने जा रहे. गौरतलब है कि इस योजना के तहत महिला सशक्तिकरण को भी काफी बढ़ावा मिलेगा. शाखा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि लखपति दीदी को एक लाख रुपये उन्हें रोजगार करने के लिए सीधे तौर पर दिया जा रहा है. इससे उनका जीवन स्तर पर सुदृढ़ होगा व महिला सशक्तिकरण को भी काफी बल मिलेगा. अगर जो लखपति दीदी अच्छा रिजल्ट दिखाएंगी उन्हें दस लाख रुपए तक का ऋण दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है