फोटो -1- नगर पर्षद कार्यालय गेट के सामने नारे लगाते कर्मचारी मजदूर संघ के सदस्य डेहरी ऑफिस. एक्टू से संबद्ध नगर पर्षद डेहरी डालमियानगर कर्मचारी मजदूर संघ ने बुधवार को काम बंद कर सरकार की नीतियों के खिलाफ नगर पर्षद कार्यालय गेट के सामने खड़ा होकर नारे लगाये. केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन में आठ घंटे के बदले 12 घंटे काम करने की प्रस्ताव वापस लो, तमाम मजदूरों को स्थायी करो, मतदाता गहन पुनरीक्षण के नाम पर गरीब व दलितों को वोटर लिस्ट से नाम काटने की साजिश बंद करो आदि नारा लगा रहे थे. आंदोलन के नेतृत्वकर्ता संघ के महामंत्री अशोक सिंह, उपसचिव जुगनू राम, मनोज राम, दुर्गा राम, नरेंद्र राम, राजकुमार राम, जवाहर राम, कमली देवी, राधिका देवी, मंजू देवी, परमेश्वर राम, सुशील सिंह आदि कर रहे थे. एक्टू के जिला सचिव अशोक सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गरीब, दलित व मजदूर विरोधी नीति को लाकर देश के आम जनता को संकट में ला दिया है. इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी, तभी केंद्र व राज्य सरकार से मुक्ति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है