23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव-गांव पहुंची सरकार की बात, दो लाख दीदियों से हुआ सीधा संवाद

Sasaram news. अब योजनाएं दफ्तरों में नहीं, दीदियों के दरवाज़े पर दस्तक दे रही हैं. कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों जिले में देखने को मिला है, जहां महिला संवाद कार्यक्रम के तहत 33 दिनों में 910 गांवों तक सरकार की योजनाएं पहुंचीं

सशक्तीकरण. जिले में 33 दिनों में 910 ग्राम संगठनों में चला संवाद

अब द्वितीय चरण की तैयारीफोटो-14- महिला संवाद में शामिल महिलाएं.प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिसअब योजनाएं दफ्तरों में नहीं, दीदियों के दरवाज़े पर दस्तक दे रही हैं. कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों जिले में देखने को मिला है, जहां महिला संवाद कार्यक्रम के तहत 33 दिनों में 910 गांवों तक सरकार की योजनाएं पहुंचीं और करीब दो लाख महिलाओं ने सीधा लाभ और जानकारी पायी. इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयन इकाई रोहतास के कम्यूनिकेशन मैनेजर रविकांत वर्मा ने बताया कि समन्वयन इकाई व जीविका के साझा प्रयास से चल रहे इस महिला संवाद का मकसद महिलाओं को मजबूत बनाना, न सिर्फ कागजों में, बल्कि जमीनी स्तर पर भी है. इसमें जीविका दीदियों के साथ-साथ आम ग्रामीण महिलाएं भी बड़ी संख्या में जुड़ रही हैं. मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित महिला संवाद में महिला सशक्तीकरण से जुड़ी योजनाओं पर विशेष चर्चा की गयी. इनमें महिला आरक्षण, नशा मुक्ति अभियान, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, बालिका पोशाक योजना, साइकिल योजना, किशोरी स्वास्थ्य योजना, अक्षर आंचल योजना, सावित्री बाई फुले छात्रावास योजना व अनुसूचित जाति-जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना प्रमुख रही. लाभार्थी महिलाओं ने इन योजनाओं से जुड़े अपने अनुभव भी साझा किये. वहीं, ग्राम संगठनों में महिलाओं ने कोल्ड स्टोरेज, महिला किसान प्रशिक्षण केंद्र, अनाज भंडारण गृह, बस सुविधा, रोजगार कैंप आदि की मांग रखी गयी. वहीं, नौहट्टा जैसे पहाड़ी क्षेत्र की दीदियों ने खेत समतलीकरण जैसी योजनाएं लागू करने की भी आकांक्षा जतायी. प्रत्येक आयोजन में प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, सामुदायिक समन्वयक, क्षेत्रीय प्रतिनिधि और परियोजना प्रबंधक मौजूद रहे. महिलाओं की बातों को गंभीरता से सुना और जिला स्तर पर कार्रवाई का भरोसा भी दिया.

25 मई से शुरू होगा दूसरे चरण का महिला संवाद

जिला परियोजना समन्वयन इकाई रोहतास के कम्युनिकेशन मैनेजर ने बताया कि पहले चरण में चेनारी, नौहट्टा, करगहर, अकोढ़ीगोला, कोचस, काराकाट, शिवसागर, सासाराम सदर, दिनारा, डेहरी, तिलौथू व बिक्रमगंज प्रखंड में महिला संवाद सफलतापूर्वक संपन्न लगभग पूरा हो चुका है. अब 25 मई से दूसरे चरण के महिला संवाद का कार्यक्रम शुरू होगा, जो रोहतास प्रखंड सहित सूर्यपुरा, संझौली और दावथ आदि प्रखंडों में चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel