26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गाजे-बाजे के साथ कांवरियों का जत्था बक्सर के लिए रवाना

SASARAM NEWS.करगहर स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर से रविवार को सैकड़ों कांवरियों का जत्था गंगाजल लेने के लिए बक्सर के लिए रवाना हुआ.जहां गाजे-बाजे के साथ कांवरियां बोल-बम का उद्घोषक करते हुए दिखें.

बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सोमवार को करेंगे जलाभिषेक

प्रतिनिधि, करगहर

करगहर स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर से रविवार को सैकड़ों कांवरियों का जत्था गंगाजल लेने के लिए बक्सर के लिए रवाना हुआ.जहां गाजे-बाजे के साथ कांवरियां बोल-बम का उद्घोषक करते हुए दिखें. कावरियों के जत्था में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष निजी वाहन से करगहर बाजार होते हुए सिरिसिया स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. जहां से गंगाजल लाने के लिए बक्सर प्रस्थान कियें. सोमवार को जत्थे में शामिल कांवरियां श्रीसिद्धेश्वर नाथ शिवलिंग पर गंगाजल से जलाभिषेक करेगें. इस अवसर पर श्रीसिद्धेश्वर नाथ महादेव महोत्सव के अध्यक्ष सत्यम पांडेय ने बताया कि कांवर यात्रा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. जिसमें भोजपुरी संगीत के गायक, गायिका भक्तिमय प्रस्तुति देंगे.जहां महोत्सव के दौरान जलाभिषेक के बाद महाप्रसाद वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम के संयोजक मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू कुमार ने बताया कि पौराणिक कथाओं के अनुसार श्रीसिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर का बहुत महता है. लोगों की मनोकामना पूर्ण होती हैं. श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर का अलग प्रारूप तैयार होने के बाद मंदिर का आकर्षण खूबसूरत हो गया है. जहां हजारों कि संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं. मौके पर श्र सिद्धेश्वर नाथ महोत्सव के उपाध्यक्ष ज्योति प्रकाश कुशवाहा, सचिव कपिल सोनी, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह बबुआन, वरिष्ठ समाजसेवी हरि गोविंद पांडेय उर्फ गोलू पांडेय, गोपाल पांडेय, बबलू पांडेय, विपुल पांडेय, आशीष पांडेय , अनुज सिन्हा, मनीष सिंह, नरेंद्र तिवारी रिंकू, धर्मवीर सोनी, मनोज राम, देववंश राम, रवि कुमार, आदर्श कुमार, सिद्धांत कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, जूगनू राइन, अनिल आर्या, प्रमोद प्रजापति आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel