भारतीय भाषा समर कैंप का आगाज 19 मई से
सात दिवसीय विशेष कार्यक्रम में होंगी विविध गतिविधियांहर दिन नयी थीम के साथ जुड़ेंगे छात्र-छात्राएं भारतीय मूल्यों सेप्रतिनिधि, सासाराम ऑफिसजिले के सभी सरकारी स्कूलों में 19 मई से भारतीय भाषा समर कैंप 2025 का आयोजन होगा. यह सात दिवसीय विशेष कार्यक्रम छात्रों में भाषा, संस्कृति, संवाद कौशल व सामाजिक व्यवहार के विकास के लिए आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीयता एवं भारतीयता के प्रति भावनात्मक जुड़ाव को प्रोत्साहित करना है. इस समर कैंप में प्रत्येक दिन अलग-अलग विषय पर आधारित गतिविधियां कराई जाएंगी, जिसमें प्रथम दिन को बुनियादी अभिवादन और अभिव्यक्तियां, वर्णमाला, गिनती, हस्ताक्षर आदि गतिविधि रोल-प्ले, फ्लैश कार्ड, विभिन्न प्रेरणादायक व देशभक्ति नारों का अनुवाद शिक्षाशास्त्र से होगा. इसी तरह दूसरे दिन में वर्चुअल शहर भ्रमण / वास्तविक जीवन संवाद, तीसरे दिन कला (संगीत / नृत्य / चित्रकला), चौथे दिन स्थानीय व्यंजन (मसाले / फल / सब्जियां), पांचवें दिन संस्कृति की सराहना, सुनने की कौशल का विकास, सशस्त्र बलो, स्वतंत्र सेनानियों, कलाकारों, प्रख्यात व्यक्तियों आदि से जुड़े स्थानीय नायकों और कलाओं का परिचय, छठे दिन नदी / पहाड़ / ऐतिहासिक स्मारकों आदि के नाम जानकर उसके इतिहास, भूगोल का ज्ञान, 7वें दिन प्रेरणा एवं समापन (प्रस्तुति, प्रश्नोत्तरी, प्रमाण पत्र वितरण) होगी. इने के लिए विविध प्रकार के शिक्षाशास्त्र का प्रयोग शिक्षकों द्वारा किया जाएगा.
हर स्कूल से 75-100 छात्रों की सहभागिता आवश्यक
इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान रोहित रौशन ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में कार्यक्रम का संचालन सुनिश्चित करेंगे. प्रत्येक स्कूल में 75 से 100 छात्रों की भागीदारी अनिवार्य है. कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट एवं संबंधित फोटोग्राफ्स गूगल ट्रैकर लिंक के माध्यम से अपलोड करने होंगे. यह लिंक विभाग द्वारा ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है