22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेशर बम से घायल चेनारी के सीआरपीएफ जवान की मौत

Sasaram news. विगत आठ दिन पूर्व छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रेशर बम के विस्फोट होने से चेनारी थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी घायल सीआरपीएफ जवान दिलीप कुमार पासवान की बुधवार को मौत हो गयी.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पेट्रोलिंग के दौरान प्रेशर बम फटने से हुआ था हादसाजवान की मौत की सूचना पर गांव में मचा कोहराम, पत्नी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल फोटो-23-ए- सीआरपीएफ जवान दिलीप का फाइल फोटो. 23-जवान के घर रोते-बिलखते परिजन.प्रतिनिधि, चेनारीविगत आठ दिन पूर्व छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रेशर बम के विस्फोट होने से चेनारी थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी घायल सीआरपीएफ जवान दिलीप कुमार पासवान की बुधवार को मौत हो गयी. इसकी सूचना पर गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देने लिए सीआरपीएफ जवान के पिता डीलर कपिल मुनि पासवान के दरवाजे पर पहुंचने लगे. लोगों ने जवान के पिता को ढांढ़स बंधाया. गौरतलब है कि आठ दिन पूर्व लगभग दो बजे के करीब छत्तीसगढ़ जिले के चिन्नाकोड़ेपाल क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान प्रेशर बम के विस्फोट करने से सीआरपीएफ की 196 बटालियन का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका इलाज चल रहा था. अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के दल को चिन्नाकोड़ेपाल क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना किया गया था और दल जब कोड़े पास नाले के करीब था, तब जवान का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया और इससे बम विस्फोट कर गया और जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था.

छत्तीसगढ़ के अस्पताल में चल रहा था इलाज

दोनों पैरों में गंभीर चोट पहुंची थी और जवान को उपचार के लिए बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. माओवादी अक्सर बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए सड़क के किनारे और पगडंडियों में बारूदी सुरंग लगाते हैं. बस्तर क्षेत्र में पहले भी नक्सलियों द्वारा बिछायी गयी ऐसी बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सुरक्षाबल के कई जवानों और नागरिकों की मृत्यु हुई है. वहीं, कई घायल हुए हैं. इससे पहले सोमवार को राज्य के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम में विस्फोट होने से सड़क निर्माण कार्य में लगे ट्रक का चालक घायल हो गया था.

जवान की मौत की सूचना पर गांव में मचा कोहराम

सीआरपीएफ जवान दिलीप पासवान की मौत की खबर जैसे ही उसके पैतृक गांव चेनारी थाने के सेमरी गांव पहुंची, तो कोहराम मच गया. उसके घर में चीख-पुकार मच गयी. पत्नी अनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी रोने के साथ ही बेहोश हो जा रही है. जवान को तीन बच्चे हैं. इनमें दो लड़के और एक लड़की है. खबर लिखे जाने तक शव गांव में नहीं पहुंचा था. शव आने के इंतजार में जवान के दरवाजे पर गांव व आस-पास के कई गांवों के लोग बैठे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel