साफ-सफाई के साथ नल-जल योजना से पानी नहीं आने की भी शिकायतअधिकारियों ने लोगों की समस्या सुन निदान कराने का दिया आश्वासनफोटो-19- आपका शहर आपकी बात संवाद के दौरान उपस्थित मुहल्लेवासी. प्रतिनिधि, डेहरीडेहरी के निरंजन बिगहा में शनिवार को नगर परिषद डेहरी डालमियानगर के तत्वाधान में आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें वार्ड संख्या 38 व 39 के मोहल्लेवासियों ने अपनी-अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया. पूरे कार्यक्रम के दौरान नाली सफाई का मुद्दा छाया रहा. वहीं अन्य मुद्दे पर भी लोगों ने खुलकर अपनी बातें रखी. लोगों के बताए गए सुझाव और शिकायत को नगर परिषद के कर्मियों ने नोट किया. ताकि उनकी समस्याओं का समाधान कराया जा सके.
कार्यक्रम की शुरुआत में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू चंद्रवंशी को बुके देकर सम्मानित किया. पूरे संवाद के दौरान नाला और नाली की समस्या छायी रही. अधिकांश मोहल्लेवासियों ने कहा कि नाला व नाली की सफाई नहीं होने से पानी निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं साफ-सफाई नहीं होने की भी शिकायत मोहल्लेवासियों ने की. मोहल्लेवासियों ने नलजल से पानी की आपूर्ति नहीं होने, क्षतिग्रस्त सड़कों व नालियों की मरम्मत कराने की भी मांग की. वहीं टूटे स्लैब का निर्माण, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड नहीं बनने की समस्या का निदान कराने की भी मांग की गयी. सुनीता देवी ने गली व नाली की सफाई, कमला देवी ने कचरा की समस्या, रीता देवी ने नलजल से पानी नहीं आने, सुधीर कुमार सिंह ने बड़ा नाला निर्माण, तारा कुंवर ने वृद्धा पेंशन और कॉलोनी की समस्या, संतोष कुमार ने नियमित सफाई नहीं होने का मुद्दा उठाया. जिस पर अधिकारियों द्वारा समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया गया. मौके पर नगर प्रबंधक आफताब आलम, मिथलेश कुमार, नसीम आलम, पवन कुमार आदि उपस्थित थे.इनसेट
आयुष्मान कार्ड बनाने का लगा विशेष शिविर
आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के बाद आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इसमें 70 वर्ष आयु के ऊपर के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. वहीं जिनका नाम राशन कार्ड में है, वैसे लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है